सतर्कता एवंं शिकायत

सतर्कता एवंं शिकायत :


वन बल प्रमुख के अधीन सतर्कता एवं शिकायत शाखा समस्‍त स्‍तर से प्राप्‍त शिकायतों की जाँच एवं अनुवर्ती कार्यवाही करती है। परिक्षेत्र के विरूद्ध अनुशासनात्‍मक कार्यवाही एवं परिक्षेत्र अधिकारी, लिपिकीय कर्मचारी एवं अधीनस्‍थ कार्यपालिक कर्मचारी के विरूद्ध अपील प्रकरणों का निराकरण का दायित्‍व सतर्कता एवं शिकायत शाखा का है।

अन्य वेबसाइट
संपर्क करें
  • कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक,
    मध्यप्रदेश, वन भवन, तुलसी नगर, लिंक रोड नंबर-2, भोपाल- 462003
  • दूरभाष : +91 (0755) 2674240, 2524132
सामाजिक मीडिया