प्रदेश के वनों का वैज्ञानिक प्रबंधन कार्य आयोजना के अनुसार किया जाता है । कार्य आयोजना 10 वर्षीय वन प्रबंधन का दस्तावेज है जो वनों की न सिर्फ उत्पादन की दृष्टि से संवहनीयता को सुनिश्चित करता है अपितु वनों को उनके पर्यावरण संबंधी कार्योंं जैसे जल एवं मृदा संरक्षण, कार्बन अवशोषण, वन्य प्राणी प्रबंधन जैव विविधता प्रबंधन जैसे कार्यों को भी सुनिश्चित करता है । कार्य आयोजना पुनरीक्षण हेतु प्रदेश में क्षेत्रीय वृत्त स्तर पर सोलह कार्य आयोजना इकाईयां स्थापित हैं । उन इकाईयों के नियंत्रण हेतु तीन आंचलिक कार्यालय स्थापित किये गये हैं । विवरण तालिका में दर्शित है : -